Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत उद्यापन विधि | Karwa Chauth Vrat Udyapan Vidhi | Boldsky

2021-10-23 11

करवा चौथ का उद्यापन Kava Chauth Ka Udyapan खास तरीके से होता है। करवा चौथ का उद्यापन या उजमन करने वाली महिला उद्यापन से पहले एक साल तक हर महीने पूर्णिमा के बाद वाली चौथ का व्रत करती है।करवा चौथ सबसे बड़ी चौथ होती है। इसलिए इसे सभी करते है। शादी चाहे किसी भी महीने में हो चौथ का व्रत “करवा चौथ ” से ही शुरू किया जाता है।कुछ जगह चार चौथ के व्रत किये जाते है। करवा चौथ , माही चौथ ( इसे से तिल चौथ या संकट चौथ भी कहते है ) , वैशाखी चौथ और भादुड़ी चौथ। कुछ लोग दो ही चौथ करते है – करवा चौथ और संकट चौथ।कुछ लोग हर महीने पूर्णिमा के बाद वाली चौथ का व्रत करते है।करवा चौथ के व्रत का उजवना Karva chauth ka udyapan करने के बाद भी व्रत किया सकता है। जिसमे व्रत के दौरान पानी पी सकते है तथा फल खा सकते है।

The Udyapan of Karva Chauth is done in a special way. A woman performing Udyapan or Ujman of Karva Chauth observes a fast on the day after the full moon every month for a year before Udyapan.Karva Chauth is the biggest Chauth. That's why everyone does it. Irrespective of the month of marriage, the fast of Chauth is started from "Karva Chauth".

#Karwachauth2021 #Udyapanvidhi

Videos similaires